टेलीकॉम न्यूज़: सभी टेलीकॉम कंपनियां; एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने अभी कुछ ही महीनें पहले नवंबर दिसंबर 2021 में अपने रिचार्ज प्लान्स को लगभग 25 प्रतिषत तक बढ़ाया था।
Image source-google अब एक बार फिर से एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने वाले हैं। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि अभी भी वो अपने ARPU को पूरा नहीं कर पाए हैं। उनके अनुसार कम्पनी को ₹300 रूपये प्रति महीने ARPU चाहिए जो कि अभी ₹200 रूपये महीने भी नहीं पहुंचा है। इसलिए फिर से प्राइस को बढ़ाना होगा। उन्होंने बताया है कि आने वाले 5 सालों में धीरे धीरे ARPU को बढ़ाया जाएगा। ताकि ग्राहक को ज्यादा परेशानी न उठाना न पड़े। Image source-google
ARPU क्या होता है: ARPU एक मीट्रिक है जो प्रति यूजर्स औसत आमदनी को बताता है।
तो आप अगर एयरटेल यूजर्स हैं तो तैयार हो जाएं। दुबारा एयरटेल का फरमान प्राइस हाईक को लेकर कभी भी किया जा सकता है; हो सकता है कि ये फरमान अगले महीने से ही जारी कर दिया जाए। ये जो प्राइस हाईक होने वाले हैं वो 15 से 20 परसेंट तक बढ़ाया जा सकता है। Image source-google
Jio और vodafone idea भी नहीं रहेंगे पीछे:
ट्रेंड्स को अगर देखें तो पता चलता है कि जब भी एक टेलीकॉम कंपनी अपने प्राइस हाईक किए हैं तो दूसरी कंपनी भी उसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स के प्राइस को बढ़ाते ही हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि जियो और वोडाफोन आइडिया, एयरटेल के प्राइस हाईक के कितने दिनों बाद अपने अपने प्राइस हाईक करते हैं।
आप क्या सोचते हैं बार बार प्राइस हाईक किए जाने को लेकर कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।